सोमवार, 19 अप्रैल 2010

सफ़र पे चलते हुए




ख़ुद से पूछूँ जो कहाँ  हूँ मैं ...जवाब में एक हंसी या आह सी हैं ....

Ask yourself where I am… There is a laugh or a sigh in the answer….


3 टिप्‍पणियां:

  1. safar...........apne aap me he ek bada arth liye safar karta hai!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सच कहा तुने, पर दोस्त जब तक साँस है सफ़र भी है ... सायेद उसके बाद भी हो ! पता नही... खैर ,
    जिंदगी का सफ़र नहीं अंशा एक आग का दरिया है और डूब के जाना है .... है ना दोस्त ... हस्ते हुए चले तो जायदा मजा है... पर चलना तो है ही हर हाल में .........

    जवाब देंहटाएं
  3. kya yaar chalte chalte badi dur nikal aaye hum to............

    जवाब देंहटाएं