शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

 

आज फ़िर मेघ बरसा
आज फ़िर वही बारिश है..
जिसमे मेरा मन बदराया करता था
पर अब ना जाने क्या हुआ
खिड़की के पास बैठी हूँ लैपटॉप लेकर
देख लिया दो टूक बस इस बरसते मेघ को
फ़िर याद आया गैस पर कढ़ाई भी रक्खी है
भाग कर उसको भी देख लिया
फ़िर लैपटॉप थाम लिया
और बारिश बरसता रहा
मेरी बालकनी में,मेरी खिड़की में
पर घर के भीतर पहुँचा ही नहीं ..
It rained again today
It is raining again today..
In which my mind used to change
But don't know what happened now
Sitting near the window with a laptop
Just saw this rainy cloud
Again I remembered that there is also embroidery on gas.
Ran and saw her too
Holding the laptop again
And the rain kept raining
In my balcony, in my window
But did not reach inside the house..


 

2 टिप्‍पणियां: