सुना है डरना मना है
ये उड़ता-उड़ता मुझको भी
पता चला है |
कल भोर बेला मेंयेसा लगा, बहुत पास सेआसमान में एक हवाई जहाज निकलाना, मै डरी नहीं, कोई नई बात थोड़े ही हैआसमान मे ये आवाज़ेबस मन जैसे आशंकित हुआआधी नींद मे ही ऐसा लगाकी ये आखिरी समय तो नहीं आया !कही ये आसमान से बमों कीबारिस तो नहीं करेगा .. !हाँ- हाँ, पता हैडरना मना हैउठने पर मै खुद पर ही हँसीऔर सोचा, मै डरी क्यों !ये हम सब की सोच मेंकैसा ज़हर हैसंभलों और संभालो अपनों को भीक्योंकि, ना चाहते हुए भीसामने खौफ़ का भयावह मंज़र है ..|पर सुना हैडरना मना है |- पुष्पा -
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी है भीड़ में जो तुम भी निकल सको तो चलो ....
गुरुवार, 20 मई 2021
मंगलवार, 18 मई 2021
कुछ
सन्नाटा सकून देता है और और कोई सन्नाटा घबराहट और बेचैनी, मै हमेशा
लोगों से बच बचाकर सकून के कुछ पल ढूंढ लिया करती थी अपने लिए... और अपने सपनों के
साथ और खुद के साथ रहा करती थी ..
पर आज एक अजीब सा सन्नाटा है जो घबराहट देती है, डर
पैदा करती है, लोग इतने अकेले है फ़िर भी लोगों से मिलना तो और भी डरावनी बात
लगती है.. गौर से सोचती हूँ तो लगता है हम सब किसी परिवर्तन के मोड़ पर खड़े है,
पर
इस परिवर्तन की कीमत बहुत बड़ी है, सबको ऐसा लग रहा है जाने कल क्या हो कही
से कोई बुरी खबर ना आ जाए ..
हर रोज़ अखबारों मे ,टेलीविजन मे और फोन पर बाते करते हुए भी बस यही सब बाते कानों मे जाती रहती है .. मन घबराता है इसको हमसभी समझाते है, पर ना जाने कब क्या हो हर वक्त ये सवाल जहन में है | जब उनकी आप बीती सुनती हूँ जिनका कोई परिजन अस्पताल में है वो बेचारा यहाँ-वहाँ भाग रहा है .. कही कोई मदद नहीं मिल रही, कुछ लोग मदद करना चाहते है पर वो भी कर नहीं पा रहे, सभी जैसे खुद को मजबूर महसूस कर रहे है , और जो चले गए उनके लिए उनके अपने उदास है ,पर करे तो क्या करें .. ईश्वर तू ही उद्दार कर हम इंसानों का !
एक तरफ ये भी देखा लोग अपनी परवाह नया करके दूसरों की मदद करने उतर पड़े है | उन लोगों को सलाम करती हूँ नमन करती हूँ | बस एक विश्वास ही है जो लोगों को आज भी ये ढाड़स देती है .. ये दिन भी गुजर जाएंगे ..
समय का पहिया चलता रहता
पूरब से पश्चिम ,उत्तर से दक्षिण
करता रहता ..
ये समय भी ढल जाएगा
नया सवेरा आएगा
और
हम चलते है इसी उम्मीद की ओर .. फ़िर से नए संघर्ष, नई खुशियां,
इसका
मिल कर आनंद उठायेगे | इन्ही दुआओं के साथ 🙏
- पुष्पा -