कोशिश
एक कोशिश है
अपने भीतर के सच को जीने की
जब कभी
ज़िन्दगी से आँख चुराती हूँ
बड़ी बेचैनी होती है
कोशिश है
इसकी आँखों में आँख डाले
चल सकूँ
कुछ बनना
शायद बहुत अहम नहीं
परन्तु अपना होना
सही सही समझना चाहती हूँ ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें